दानपेटी तोड़कर हजारों नकदी किया गायब
घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद
नवगछिया। पुलिस जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते एक महीने के अंदर एक दर्जन से अधिक मंदिरों, दुकानों और घरों में चोरों ने लाखों रुपये के सामान और नकदी चोरी कर पुलिस की नींद उड़ा दी है। भवानीपुर और बिहपुर थाना क्षेत्रों में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं। बुधवार रात चोरों ने झंडापुर और बिहपुर थाना क्षेत्र के तीन मंदिरों में दानपेटी तोड़कर हजारों रुपये की नकदी पर हाथ साफ कर दिया।
बिहपुर थाना क्षेत्र के अमरपुर स्थित मां भगवती मंदिर और बजरंगबली मंदिर में चोरों ने दानपेटी तोड़कर नकदी चुरा ली। झंडापुर थाना क्षेत्र के ब्रजलेश्वरनाथ धाम मरवा मंदिर में भी चोरों ने दानपेटी का ताला तोड़कर नकदी गायब कर दी। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर झंडापुर और बिहपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की। मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों में चोर की तस्वीरें कैद हो चुकी हैं। मंदिर कमिटी ने थाने में आवेदन दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन प्राप्त होते ही पुलिस तेजी से कार्रवाई करेगी। फिलहाल सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों के आधार पर जांच जारी है।
चोरी की बढ़ती घटनाओं से दहशत में लोग, प्रशासन पर रोष
लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से इलाके के लोग भयभीत हैं। चोरों का मनोबल बढ़ता जा रहा है और पुलिस की नाकामी से जनता में गुस्सा है। लोगों का कहना है कि बिहार में नाम मात्र की शराबबंदी लागू है, जबकि हर गांव और गली में खुलेआम शराब, स्मैक, गांजा जैसे नशे का कारोबार हो रहा है। असामाजिक तत्व मंदिर, विद्यालय, पंचायत भवन और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर अड्डा लगाकर नशा करते हैं। इनमें अपराधियों की भी मौजूदगी होती है।
स्मैक और गांजा आसानी से उपलब्ध होने से नशे के कारोबार में छोटे बच्चों को शामिल किया जा रहा है। नशे की लत पूरी करने के लिए ये बच्चे चोरी-छिपे लोगों की साइकिल, मोटरसाइकिल के टायर, बैटरी, बल्ब, जलावन, यहां तक कि गाय, बकरी और कुत्ते तक चुरा रहे हैं। पुलिस इन घटनाओं पर रोक लगाने में नाकाम साबित हो रही है।
पिछले महीने की घटनाएं
पिछले महीने भवानीपुर थाना क्षेत्र के भ्रमरपुर दुर्गा मंदिर में एक महीने में दो बार चोरी हुई। बिरबन्ना काली मंदिर, मधुरापुर बाजार की काली मंदिर, सरस्वती मंदिर और भवानीपुर थाना के पास कृष्ण मंदिर में चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। मधुरापुर बाजार में एक अंडे की दुकान में भी चोरी हुई है। इन सब घटनाओं ने पुलिस की गश्ती और सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है।