

बंधक बनाकर ऑटो लूटा, पुलिस जांच में जुटी
प्रदीप विद्रोही
कहलगांव (भागलपुर)।
बेख़ौफ़ बदमाशों ने एक आटो चालक को बंधक बनाकर उसके आटो को ही लूटकर फरार हो गए।
कहलगांव थाना क्षेत्र के सिया पंचायत स्थित हरचंदपुर आम बगीचा के पास सोमवार शाम 5:30 बजे यह वारदात हुई। चार हथियारबंद बदमाशों ने एक सीएनजी ऑटो चालक को बंधक बनाकर उसका ऑटो (रजिस्ट्रेशन नंबर: BR 10 PC 0291) और मोबाइल लूट लिया। घटना की सूचना मिलते ही कहलगांव पुलिस मौके पर पहुंची। और मामले की तफ्तीश में जुट गई है। कहलगाव एसडीपीओ शिवानंद सिंह और कहलगांव थानाध्यक्ष अतुलेश सिंह द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है। आटो चालक से भी पूछताछ जारी हैं।
घटना का विवरण :
राज घाट रोड, वार्ड नंबर 7, कहलगांव निवासी ऑटो चालक संजय कुमार ने बताया कि फेरी घाट पर दो युवकों ने नंदलालपुर गांव जाने के लिए उनका ऑटो किराए पर लिया। नंदलालपुर चौक हटिया पहुंचने के बाद, दो अन्य युवक बाइक पर आए और तीन लोग बाइक पर सवार हो गए, जबकि एक युवक ऑटो में ही बैठा रहा।
हरचंदपुर आम बगीचा के पास पहुँचने पर बदमाशों ने ऑटो रुकवाया और संजय को पकड़कर बगीचे में ले गए। वहां उसे गमछे और रस्सी से बांध दिया। संजय ने चतुराई दिखाते हुए किसी तरह रस्सी खोल ली और वहां से भागकर सड़क पर आ गया।
पुलिस जांच में जुटी :
घटना की जानकारी मिलते ही कहलगांव थाना प्रभारी अतुलेश कुमार और एसडीपीओ शिवानंद सिंह मौके पर पहुंचे। एसडीपीओ ने बताया कि वैज्ञानिक जांच और तकनीकी अनुसंधान के जरिए बदमाशों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
ग्रामीणों ने दी मदद :
संजय ने जैसे-तैसे गांववालों को घटना की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस को जानकारी पहुंचाई गई। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।