


नवगछिया के कोसी पार कदवा ओपी थाना क्षेत्र के बोड़वा टोला कदवा में रविवार के दिन करीब 10:45 बजे चूल्हे की चिंगारी से एक घर में आग लग गई. आग लूखो साह के घर लगी. घर में किरोसीन तेल की गेलन रहने से देखते हीं देखते आग की लपटे इतनी तेज हो गई की उस पर काबू पाना मुश्किल लग रहा था. लेकिन स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया तब तक घर पूरी तरह जल कर राख हो गया. हालांकि ज्यादा जानमाल की क्षति नहीं हुई है. वहीं सूचना मिलते हीं ढोलबज्जा थाने से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंच गई थी.
