


विधायक ने कार्यकर्ताओं के साथ ग्रामीणों के सहयोग से बुझाया आग
पीड़ित को क्षतिपूर्ति व सरकारी सहायता प्रदान करने की मांग ग्रामीणों की
नवगछिया। बिहपुर जमालपुर रेलवे ढाला के समीप बुधवार की संध्या खाना पकाने के दौरान चुल्हे से निकली चिंगारी से बबलू साह के घर मे आग लगने से फूंस का घर पूरी तरह जलकर राख हो गया। वही घर मे रखा अनाज, कपड़े, बर्तन व फर्नीचर व नकदी समेत सारा सामान जलकर पूरी तरह बर्बाद हो गया।

वही घटना के वक्त बिहपुर विधायक ई शैलेंद्र अपने कार्यकर्ताओं के साथ नारायणपुर के रायपुर में यज्ञ का उद्घाटन कर उसी रास्ते से एनडीए केंद्रीय कार्यालय बिहपुर लौट रहे थे। आगलगी स्थल से धुंआ उठता देख विधायक ने तुरंत अपनी गाड़ी सड़क किनारे रुकवाया और दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गए। साथ ही अग्निशमन पदाधिकारी को दिया गया।

जबतक दमकल मौके पर पहुंची विधायक कार्यकताओं ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया लेकिन तबतक सबकुछ बर्बाद हो चुका था। घर के सारे सामान जल गए। ग्रामीणों ने अग्निपीड़ित बबलू साह को क्षतिपूर्ति व सरकारी सहायता प्रदान करने की मांग की है। इस संबंध में बिहपुर सीओ लवकुश से मोबाइल पर संपर्क साधने का प्रयास असफल रहा।
