0
(0)

ढोलबज्जा: आगामी एमएलसी चुनाव को लेकर प्रचार प्रसार में भागलपुर जा रहे भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह बिहार सरकार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कदवा के मिलन चौक पर रूक कर अपने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. जहां नवगछिया, रंगरा व कदवा के तीनों पंचायतों से सैकड़ों कार्यकर्ता एक घंटा पहले से शाहनवाज हुसैन का इंतजार कर रहे थे. कदवा पहुंचने के बाद उद्योग मंत्री करीब 22 मिनट रूके. जहां शाहनवाज हुसैन को मुखिया पंकज कुमार जायसवाल के साथ विनीत आनंद, सुबोध सिंह, सिराज साह, विनोद सिंह, विंदेश्वरी सिंह, हितेशचंद, देव नारायण सिंह, मृत्युंजय राय ने माला व अंग वस्त्र वहीं डॉ कौशल किशोर (पंकज) व मृत्युंजय सिंह ने बुके देकर सम्मानित किया. उसके बाद शाहनवाज हुसैन ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि- जिला बनाने का काम जब शुरू होगा तो पहले सूची में नवगछिया का नाम होगा. किसी को जाति धर्म की भावना से नहीं देखा ना हीं पिछड़ा. इंसान को इंसान समझा है. जिसमें सबका साथ, सबका विकास व सबका विश्वास देखते हैं. तब आज सांसद से मंत्री कहते हैं. किशनगंज में कमल खिलाया. भागलपुर में हिन्दू मुस्लिम का भेद नहीं किया. मैं ना गूंगा सांसद था, ना गूंगा मंत्री हूं. हम पूरी जिंदगी काम करने वाले लोग हैं. वहीं उद्योग मंत्री ने ढोलबज्जा व कदवा के लोगों से मिल रहे प्रेम की जमकर सराहना किया. वहीं मंत्री के पास समय का अभाव था.

खैरपुर कदवा पंचायत के बेलसंडी व कदवा दियारा के बोड़वा टोला से आए लोगों ने अपनी मांगों को लेकर उद्योग मंत्री से कुछ कहना चाह रहे थे. लेकिन, मंत्री ने इंकार कर, उसे अपनी मंच लगा कर बोलने को कह दिया. जिसको लेकर लोगों ने मंत्री की भर्त्सना भी किया है. बेलसंडी कदवा के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण को लेकर व कदवा दियारा के लोगों ने हाईस्कूल के पास ओभर ब्रिज, फोरलेन सड़क के दोनों बगल पक्की नाली, मधेपुरा जिले के फुलौत से कदवा होते हुए पूर्णियां जिला अंतर्गत विजय तक कोसी नदी के किनारे बोल्डर पिचिंग कर कटाव रोकने,

उप स्वास्थ्य केन्द्र प्रतापनगर के भवनों का जिर्णोद्धार कर वहां एक एमबीबीएस की तैनाती व बालू घाट के ठाकुर जी कचहरी टोला समीप फ्लड फाइटिंग का काम तेजी से करा गांव को कोसी नदी की कटाव से बचाने के लिए मंत्री को आवेदन दिया है. उधर ढोलबज्जा के लोगों ने ढोलबज्जा को प्रखंड बनाने की मांग करते हुए मंत्री को आवेदन दिया है. कार्यक्रम स्थल पर भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद मंडल के साथ शुभाशीष कुमार, वजीर अली. संजय सिंह, दयानंद सिंह. मुकेश राणा, लखन लाल ठाकुर, प्रशांत कुमार कन्हैया, संतोष गुप्ता व सुरेंद्र मंडल के साथ अन्य कार्यकर्ताओं उपस्थित थे.

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: