नवगछिया में अलग-अलग तिथियों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर के नवगछिया एसपी ने रविवार को नवगछिया प्रखंड में होने वाले मतदान को लेकर थानाध्यक्षों के साथ बैठक किया . इस बैठक में इन्होंने थाना क्षेत्र में मतदान केंद्रों एवं वहां की भौगोलिक एवं अपराधी की स्थिति की विस्तृत जानकारी लिया एवं मौके पर मतदान को लेकर के किसी भी तरह की परेशानी ना हो इस पर पूरी जानकारी ली ।
चुनाव पूर्व तैयारी की समीक्षा किया गया है जिसमें मतदान केंद्रों पर किसी भी तरह की परेशानी मतदाताओं को ना हो शांतिपूर्ण एवं आदर्श मतदान हो इसको लेकर के हमने जानकारी ली है उन्होंने बताया कि निरोधात्मक कार्रवाई के साथ-साथ संवेदनशील व्यक्तियों पर विशेष नजर रखने का निर्देश सभी थानाध्यक्षों को दिया गया है उन्होंने बताया कि हम लोग 107 सीसीए 3 से लेकर सीसीए 12 एवं अन्य तरह की कार्रवाई प्रारंभ किए हैं जिन जिन अपराधियों का डीएम स्तर से सीसीए की कार्रवाई की जा रही है उन्हें जिला बदर किया जा रहा है इसलिए इन क्षेत्रों में .
भी चिन्हित अपराधियों को जिला बदर किया जाएगा मतदान केंद्रों पर अपराधी गतिविधि ना रहे इसके लिए पुलिस फोर्स के साथ साथ अन्य तैयारी की जा रही है। फरार अपराधियों की गिरफ्तारी लंबित मामलों के निष्पादन एवं इलाके में शराब एवं अवैध रुपए की छापेमारी को लेकर के टीम बनाया गया है उन्होंने बताया कि संवेदनशील मतदान केंद्रों पर एवं अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर किस तरह की व्यवस्था हो इसके लिए भी जानकारी लिया है ऐसे हम लोग भी कुछ मतदान केंद्रों का जायजा लिए हैं । मौके पर नवगछिया सर्किल इंस्पेक्टर सहित नवगछिया नगर थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर एवं अन्य थानाध्यक्ष मौजूद थे।