

गोपालपुर – चुनाव आयोग द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा किये जाने पर 153 गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी चर्चा जोरों पर है. पहले चरण में ही चुनाव होने के कारण नामांकन की तिथि नजदीक होने के कारण किस सर पर इस बार विधायक का ताज जायेगा. इसको लेकर चुनावी चर्चा तेज होने लगी. हालाँकि किसी गठबंधन द्वारा अभी तक अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की गई है. परन्तु सत्तारूढ़ एनडीए से जदयू उम्मीदवार के रूप में नरेन्द्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल का चुनाव लडना तय माना जा रहा है. महागठबंधन से किस दल के उम्मीदवार होंगे. यह अभी तक तय नहीं हो पाया है.


