


नवगछिया: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा बिहार के दोनों सदन में महिलाओं के प्रति दिए गए अमर्यादित बयान के खिलाफ नवगछिया प्रखंड के जीरोमाइल चौक पर पुतला दहन नवगछिया भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष धीरज कुमार सिंह के नेतृत्व में किया गया ।पुतला दहन कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा जिला अध्यक्ष मुक्तिनाथ सिंह निषाद भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य उपेंद्र यादव , जिला उपाध्यक्ष अजीत कुमार, नवगछिया ग्रामीण महामंत्री विश्वजीत आनंद, नवगछिया प्रखंड समिति सदस्य सम्राट राय, राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जिला प्रभारी रजनीश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष रजनीकांत सिंह , शक्ति केंद्र प्रमुख जमुनियां फुदन साह, शक्ति केंद्र प्रमुख खगरा अमित मंडल,सह प्रमुख शुभम कुमार, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष वशिष्ठ सिंह कुशवाहा,भैरो राय,नितेश कुमार,मंटू मंडल सभी ने नीतीश कुमार के पुतले को चूरी पहनाकर और चिलम पिलाकर पुतला दहन किया । पुतला दहन कार्यक्रम के समय माननीय मुख्यमंत्री के विरुद्ध जम कर नीतीश कुमार हाय हाय,नीतीश कुमार तुम सठिया गए
कांके जाओ कांके जाओ ,नीम का पत्ता करवा है
नीतीश कुमार भरवा है , नीतीश कुमार शर्म करो
महिलाओं का अपमान बंद करो आदि के जमकर नारे लगाए गए ।

