


भागलपुर के मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के क्लबगंज मे बीते महीने 23 जनवरी 2024, को घर से बक्सा में रखें 3,25,000 की हुई चोरी के मामले में बाबूलाल यादव पिता स्वर्ग० धनेश्वर प्रसाद यादव के द्वारा थाने में लिखित आवेदन देकर थाना को अवगत कराया । वहीं बबलू यादव के द्वारा चोरी की घटना के आशंका पर राहुल चौधरी पिता जगदीश चौधरी को थाने में ले जाकर सौंपा । जिसमें बाबूलाल यादव का कहना था कि चोरी हुई घटना को चोर ने स्वीकार किया है वही थाना और प्रशासन से गुहार लगाकर अपनी चोरी हुई पैसे की रिफंड करवाने के लिए आग्रह किया हैं ।

