5
(1)


भागलपुर : किलकारी बिहार बाल भवन भागलपुर कंपनीबाग परिसर में चार दिवसीय बाल उत्सव सह स्थापना दिवस के तीसरे दिन रविवार को प्रथम चरण में रंग जुलूस से शुरू हुआ. रंग जुलूस कंपनीबाग परिसर से सराय होते हुए रामसर और परबत्ती इलाके के आस पास भ्रमण कराया गया. नाटक विधा के बच्चों ने अतरंगी वेशभूषा आदिवासी महिलाओं के चरित्र में अभिनय और थिरकती हुए नजर आई. इस अवसर पर वेस्टर्न डांस और एकल नाटक की प्रतियोगिता आयोजित की गई. कार्यक्रम का उदघाटन कार्यक्रम समन्वयक साहिल राज, रश्मि आनंद, ऋषभ राज डॉ कुमार चैतन्य प्रकाश, वर्षा ऋतु, रितेश रंजन, रामजी, शशिकांत, मयंक राज, बॉबी मिस्टर रोबो ने संयुक्त रूप से कया. कार्यक्रम में विभिन्न सरकारी, गैर सरकारी विद्यालय एवं संस्थान के करीब 1047 बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. नाटक विधा के बच्चों द्वारा बिहुला विषहरी नृत्य नाटिका की बेहतरीन प्रस्तुति देकर उपस्थित दर्शकों व अतिथिगणों का दिल जीत लिया.


वेस्टर्न डांस में तनय ग्रुप प्रथम :
वेस्टर्न डांस में समूह ए और बी और नाटक समूह ए और बी दोनों की प्रतियोगिता आयोजित की गई. जिसमें बच्चों ने वेस्टर्न डांस के अनोखे-अनोखे मूव से दर्शकों को चकित कर दिया.बच्चों ने कि घुंघरू टूट गए… और तेनु कला चश्मा…गीत पर बच्चे बेहतरीन नृत्य की प्रस्तुति दी. नाटक विधा के बच्चों ने देश भक्ति विषय पर एकल नाटक में भगत सिंह के चरित्र को को अपने खूबसूरत अभिनय से प्रस्तुत किया. एकल नाटक में विजेता बच्चों की सूची ग्रुप ए में प्रिया कुमारी ने प्रथम स्थान, शिवम कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त, वर्षा कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जब के ग्रुप बी में काजल कुमारी ने प्रथम स्थान, मनीषा कुमारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. वेस्टर्न डांस समूह ग्रुप ए में जाह्नवी एंड टीम अपने प्रथम स्थान, तनय एंड टीम ने द्वितीय स्थान,जिया एंड टीम तृतीय स्थान प्राप्त किया.
एकल ग्रुप में अमायरा प्रथम :
वेस्टर्न एकल ग्रुप ए में अमायरा नाथ ने प्रथम स्थान, तन्मय राज ने द्वितीय स्थान, आलिया इमदाद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. वेस्टर्न डांस समूह ग्रुप बी में कोमल कुमारी एंड टीम ने प्रथम स्थान, गोराडीह एंड टीम ने द्वितीय स्थान, अंशु एंड टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. ग्रुप बी में लक्ष्मी कुमारी ने प्रथम स्थान,एकता कुमारी द्वितीय स्थान, रंजना कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. मंच संचालन वैभव राज ने किया।धन्यवाद ज्ञापन सहायक लेखा पदाधिकारी ऋषभ कुमार ने किया. इस अवसर पर किलकारी प्रशिक्षक कुमार संभव,मनोज कुमार, सुमित कुमार मिश्रा, संतोष कुमार,अंशु रश्मि,वीर अभिमन्यु,कुंदन कुमार,विक्रम कुमार,रितेश कुमार,कुंदन कुमार, प्रवीर,सानू कुमार,अभिषेक आनंद,रूद्र कुमार,बाल सहयोगी देव कृष्ण, लताकुमारी,कृष्णा कुमार, प्रेम केडिया,अनुराग कुमार कार्यालय सहायक ब्ज़मी इकराम व काफ़ी संख्या मेंअभिभावक,शिक्षक व बच्चे उपस्थित थे.

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: