नवगछिया | नवगछिया क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया द्वारा 26 फरवरी रविवार को बाल भारती स्कूल पोस्ट ऑफिस रोड में रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सचिव राजीव गुप्ता ने कहा की हम लोगों को अधिक से अधिक रक्तदान शिविर में भाग लेना चाहिए। रक्तदान करने से शरीर में नए रक्त का संचार होता हैं । मीडिया अशोक केडिमा ने कहा की रक्तदान करने वाले यह कभी भी नहीं सोचे कि रक्तदान करने से उनके शरीर में रक्त की कमी होगी । रक्तदान करने से शरीर में स्फूर्ति और नए रक्त का संचार होगा इसलिए हमें रक्तदान अवश्य करना चाहिए और दूसरों को भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित करना चाहिए ।
क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया द्वारा 26 फरवरी को लगाया जाएगा रक्तदान शिविर || GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर February 24, 2023Tags: Clean naugachia