विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया द्वारा नवगछिया रेलवे मालगोदाम रेक पॉइंट परिसर में पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया । यह कार्यक्रम पिछले 5 वर्षों से लगातार किया जाता रहा है। बताते चलें कि पूरा रेक पॉइंट परिसर में संस्था द्वारा कई तरह के पौधे लगाए गए हैं।
जिसका लाभ वहां काम कर रहे मजदूरों को मिलता है वह अपनी थकान को दूर करते हैं एवं ठंडी हवा प्राप्त करते हैं वहां काम कर रहे मजदूरों ने संस्था का धन्यवाद दिया और कहा कि आज संस्था जो हरियाली पर काम कर रही है। इससे हम लोगों को काफी राहत मिल रही है हम लोग यहां काम करते करते थक जाते हैं। तो वृक्ष का छाया प्राप्त करते एवं ठंडी ठंडी हवा से हम लोगों को सुकून मिलता है।
इस संस्था द्वारा नवगछिया के विभिन्न जगहो जैसे रेलवे स्टेशन परिसर गोलंबर नवगछिया अनुमंडल अस्पताल नवगछिया थाना कचहरी इत्यादि कई जगहों पर पिछले 5 वर्षों से कई तरह के पौधे लगाए गए हैं। साथ ही साथ संस्था स्वच्छता पर भी काम करती आ रही है जिसका परिणाम है। कि आज नवगछिया हरियाली और स्वच्छता के नाम से जाना जा रहा है।
इस कार्यक्रम में संस्था के संयोजक श्रीधर शर्मा मीडिया प्रभारी अशोक केडिया सचिव राजेश गुप्ता कोषाध्यक्ष विक्रम थुड़ोलिया सुनील शर्मा अरुण मांवडिया केशव पोद्दार सृजन कुमारी अनुश्री शर्मा अरविंद यादव आदि मौजूद थे।