भागलपुर : केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के राष्ट्रीय मंच एवं संयुक्त किसान मोर्चा के संयुक्त आह्वान पर मंगलवार को लखीमपुर खीरी जनसंहार कांड की दूसरी बरसी, देश भर में काला दिवस के रुप में मनाया गया। इस अवसर पर भागलपुर में ऐक्टू के राज्य सह जिला सचिव मुकेश मुक्त, एटक के जिला महासचिव डॉ. सुधीर शर्मा, सीटू के संयुक्त जिला सचिव मनोहर मंडल, एआईकेएम के जिला सचिव बिंदेश्वरी मंडल, एआईकेएस के जिला सचिव उपेन्द्र यादव व बिराकिस के जिला अध्यक्ष भोला यादव के संयुक्त नेतृत्व में कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर धरना-प्रदर्शन किया गया। धरना-प्रदर्शन की शुरुआत लखीमपुर खीरी के शहीदों को श्रद्धांजलि देने से हुई। मौके पर नेताओं-कार्यकर्ताओं ने ‘लखीमपुर खीरी जनसंहार कांड के पीड़ितों को न्याय कब तक – मोदी सरकार शर्म करो’, ‘केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त करो और उसपर हत्या का मुकदमा चलाओ’ आदि नारों – मांगों को बुलंद करते हुए सभा की।
धरना सभा को उपरोक्त नेतृत्वकारी सहित ऐक्टू के जिला उपाध्यक्ष विष्णु कुमार मंडल, अमित गुप्ता, एटक के जिला अध्यक्ष वी एन द्विवेदी, बालेश्वर गुप्ता, सीटू के अरुण मंडल, विनोद मंडल, एआईकेएम के सुरेश प्रसाद साह, एआईकेएस के अवधेश पोद्दार, बिराकिस के छोटेलाल यादव, इनौस के राज्य सहसचिव गौरीशंकर राय, एआईवाईएफ के राज्य अध्यक्ष संजीत सुमन व विजय पंडित, अनिता शर्मा, पटवारी किस्कू, उपेंद्र साह आदि ने भी सम्बोधित किया। संयुक्त प्रतिनिधिमंडल द्वारा मांगों से सम्बंधित ज्ञापन जिला पदाधिकारी को सौंपे जाने के साथ धरना सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में धर्मा यादव, श्यामलाल मंडल, विलाश मंडल, गणेश दास, डोमी मंडल, सीताराम राय, परमानंद राय, ज्ञानी यादव, गोपाल राय, बलराम प्रसाद निराला, अशोक यादव, उदयकांत झा, महावीर सिंह, अनिल यादव, मो. मुस्ताक, शंकर कुमार बंटी आदि सहित सैकडों मजदूर-किसान शामिल हुए।