0
(0)

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के गांधी मैदान में ध्वजारोहण किया. इस दौरान उन्होंने सलामी भी ली. इसके बाद वह राज्य की जनता को संबोधित किया.आजादी के जश्न में पटनावासी डूब चुके हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को गांधी मैदान में सुबह नौ बजे झंडोत्तोलन किया। इसके बाद सीएम नीतीश ने मास्क लगाकर 11 टुकड़ियों की परेड की सलामी ली। कोरोना संक्रमण के चलते इस बार सिर्फ पासधारक ही गांधी मैदान समारोह में पहुंचे। इस बार झांकियां नहीं निकलीं। स्कूल-कॉलेज बंद हैं। ऐसे में कोरोना के साये के बीच राजधानीवासी घरों में रहकर ही आजादी का पर्व मना रहे हैं।



कलेक्ट्रेट-कमिश्नरी में छात्राओं को आमंत्रण नहीं
कमिश्नरी और कलेक्ट्रेट के समारोह में राजकीय बालिका मध्य विद्यालय की छात्राएं राष्ट्रगान गाती हैं। इस बार कोरोना को देखते हुए यह प्रोग्राम स्थगित कर दिया गया। किसी भी स्कूल में छात्र-छात्राओं की सहभागिता नहीं करने का निर्देश दिया गया।
इससे पहले नीतीश कुमार ने अपने आवास एक, अणे मार्ग में राष्ट्रीय ध्वज फहराया।



बैठने के लिए लगा है अलग पंडाल
इस बार गांधी मैदान में कोरोना योद्धाओं को ससम्मान बैठाने के लिए पंडाल में अलग दीर्घा का निर्माण किया गया। कोरोना सेनानी के रूप में डॉक्टर, नर्स, लैब टेक्नीशियन, प्लाज्मा डोनर, एंबुलेंस चालक, पुलिस, सफाई कर्मी प्रशासनिक पदाधिकारी आदि को शामिल किया गया। गर्मी को देखते हुए मैदान में मेडिकल टीम को आवश्यक दवा एवं एंबुलेंस के साथ तैनाती की गई।



10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों पर होगी रोक
गांधी मैदान में होने वाले झंडोत्तोलन के मुख्य कार्यक्रम में 10 वर्ष से कम और 60 साल से ऊपर के बुजुर्ग को प्रवेश पर प्रशासन ने रोक लगा दी है। यह रोक कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए किया गया है। ऐसे लोगों को झंडोतोलन कार्यक्रम में नहीं आने की सलाह दी गई है, जिनमें कोरोना के लक्षण हैं।



लोगों से अनिवार्य रूप से मास्क पहनने की अपील
प्रमंडलीय आयुक्त ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए अनिवार्य रूप से मास्क का प्रयोग करने की अपील की है। गांधी मैदान में भी मास्क पहनकर आने वाले को ही प्रवेश दिया गया। उन्होंने 2 गज की सामाजिक दूरी कायम रखने तथा सावधान एवं सतर्क रहने की भी अपील की।

स्वंतत्रता दिवस के पावन अवसर पर पूरे बिहार वासियों को बधाई.


बिहार ने स्वतंत्रता आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाई थी.


यह एक ऐतिहासिक दिन है. सभी चिकित्सकों का अभिनंदन.

आपलोगों ने विषम परिस्थिति में काम किया.

बिहार में कोरोना जांच की व्यवस्था नहीं थी

हमने जांच की संख्या को बढ़ाया


हम एक लाख बीस हजार तक पहुँच सकते हैं.


हमने तीन स्तर पर इलाज की व्यवस्था की है.


स्वास्थ्य कर्मियों को 1 महीने का वेतन देने का फैसला लिया गया है.


स्वास्थ्य कर्मियों को 50 लाख बीमा देने का फैसला लिया गया है.


15 लाख से ज्यादा लोग क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहे


राज्य सरकार की तरफ से 8538 करोड़ खर्च किए गए.


1000 प्रति परिवार के दर्द से 1640 करोड़ वितरित किए गए


23 लाख से ज्यादा परिवारों को राशन कार्ड वितरित किए जा चुके हैं.


खतरा बढ़ रहा है लिहाजा लोग लोगों को मास्क का प्रयोग करना चाहिए.
सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखना चाहिए.


65 साल से अधिक उम्र के लोगों को एहतियात बरतना चाहिए.


राष्ट्रीय स्तर पर अपराध का औसत दर 1 लाख की जनसंख्या पर 383


बिहार का 222 के आसपास है.
अपराध के मामले में 23 में स्थान पर बिहार है.


प्रत्येक पंचायत में उच्च माध्यमिक विद्यालय बनाएंगे


5000 पंचायतों में बनाया जा चुका है उच्च माध्यमिक विद्यालय


टीकाकरण के मामले में टॉप 5 राज्यों में बिहार का स्थान होगा


उर्दू शिक्षकों की नियुक्ति की जा रही है.16832 उर्दू शिक्षकों की नियुक्ति की जा रही है.

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: