

नारायणपुर: स्नातक स्तरीय ललित नारायण मिश्र बालिका महाविद्यालय, भ्रमरपुर में सीनेट सदस्य चुने जाने पर भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अंजनी ठाकुर ने की।
कॉलेज के प्रो. अशोक कुमार सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय में शंभू दयाल खेतान को सीनेट एवं सिंडिकेट सदस्य के साथ शासी निकाय सचिव चुना गया है, जबकि गौरी शंकर डोकानिया को सीनेट सह वित्त समिति का सदस्य नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर महाविद्यालय में सम्मान समारोह आयोजित कर उन्हें पुष्पगुच्छ और माला पहनाकर अभिनंदन किया गया।
सम्मान समारोह में महाविद्यालय के विकास को लेकर गहन चर्चा हुई। कार्यक्रम में प्रो. अशोक सिंह, प्रताप महाविद्यालय जयपुर के सेवानिवृत्त कुलपति डॉ. उग्र मोहन झा, डॉ. रतन मंडल, राम गोपाल पोद्दार, महाविद्यालय के शासी निकाय के अध्यक्ष कमल जयसवाल, डॉ. आनंद मिश्रा, महेश यादव, मृत्युंजय सिंह, ब्रजेश साह, शेख मुजाहिदीन, अवधेश पोद्दार, रवि कुमार, अरुण यादव सहित कॉलेज के कर्मी व ग्रामीण मौजूद रहे।