


नारायणपुर – प्रखंड के रायपुर गॉव स्थित प्राथमिक विद्यालय पछियारी टोला के पास विधालय की सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर हो रहे अवैध निर्माण कार्य को सीओ नीतेश कुमार सेठ ने भवानीपुर पुलिस की मदद से तत्काल रोक दिया है।उक्त जानकारी देते हुए सीओ ने बताया कि शनिवार को आरओ भरत कुमार झा के साथ जांच किया निर्माण पर रोक लगा दी गयी है. भूमि का अंचल अमीन से मापी करवाया जाएगा साथ ही अभिलेख जांच करवा कर आवश्यक कानुनी कार्रवाई किया जाएगा।

