- डीएस ने एसडीओ और एसपी को लिखा पत्र
- मुमताज मुहल्ला जाने से डर रही है पुलिस
नवगछिया – मुमताज मुहल्ला में बुधवार को संक्रमित पाये गए दस लोगों को तीन दिन बाद भी पुलिस प्रशासन कोविड सेंटर नहीं पहुंच सकी है. शुक्रवार को भी नवगछिया अनुमंडल अस्पताल से मरीजों के घर पर एम्बुलेंस भेजा गया लेकिन संक्रमित लोगों ने टका से जवाब देते हुए कहा कि वे लोग मरने के लिये अस्पताल नहीं जाएंगे. कोई बीमार नहीं है. सब घर पर ही रह कर ठीक हो जाएंगे. उनलोगों से सुना है नवगछिया के एक व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया और उसी दिन उसकी मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार कोई भी अपने घर का दरवाजा खोलने के लिये भी तैयार नहीं हुआ. स्वास्थ्यकर्मी को यह भी कहा गया कि आप लोग परेशान मत होइये. हमलोग घर से कहीं बाहर नहीं जा रहे हैं. मालूम हो कि मुमताज मुहल्ला में एक ही परिवार के आठ लोग सहित दो पड़ोस की महिलाएं भी शामिल हैं. इधर नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक ने नवगछिया एसडीओ और एसपी को पत्र लिख कर मामले में पहल करने की मांग की है।
अस्पताल उपाधीक्षक एके सिन्हा ने कहा कि अब वे लोग बल प्रयोग तो कर नहीं सकते. इसलिये बिना पुलिस के सहयोग किये संक्रमित लोगों को अस्पताल भेज पाना असंभव है. इधर सूत्रों से जानकारी मिली है कि नवगछिया में अब तक 50 से अधिक पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके हैं. कोरोना से हर एक पुलिसकर्मी भयभीत है. इसी कारण मुमताज मुहल्ला आ कर सख्ती से पहल करने में कोई भी पुलिस पदाधिकारी अपने आपको सक्षम नहीं बता रहा है यही कारण है कि तीन दिन से संक्रमित लोगों को अस्पताल नहीं पहुंचाया जा सका है।
कहते हैं एसडीपीओ
नवगछिया के एसडीपीओ प्रवेन्द्र भारती ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग से कोई नया आदेश आया. जिसमें कहा गया है कि रोगी को घर पर ही रहना है. लेकिन वे पक्के तौर पर कुछ नहीं कह सकते. इस मामले में अस्पताल प्रशासन को ही पहल करना होगा।