

भवानीपुर के रोहित यादव व अन्य दोस्तों पर लगाया आरोप
नवगछिया थाना क्षेत्र के बाल भारती स्कूल के समीप कोचिंग पढ़ कर वापस आने के क्रम में एक छात्र के साथ दस लड़कों ने खींचकर जबरन टोटो पर बिठाते हुए गौशाला पार्क के अन्दर ले जाकर मारपीट व गाली गलौज करते हुए रुपए की मांग करने लगा। नहीं देने पर काट कर फेंक देने की धमकी भी दे डाली। इस दौरान छात्र का मोबाइल भी छीन लिया गया। घटना गुरूवार के सुबह की हैं । जहां चांदनगर नवादा के छात्र विजय मंडल के पुत्र दीपक कुमार के साथ घटित हुई है। इस घटना के विरुद्ध पीड़ित छात्र ने नवगछिया थाना में लिखित आवेदन दिया है। अपने आवेदन में उन्होंने कहा है कि वह केमिस्ट्री का कोचिंग कर वापस घर लौट रहा था, इसी क्रम में 8-10 लड़कों ने उसे बाल भारती स्कूल के समीप रोककर जबरदस्ती टोटो पर बिठाकर गौशाला पार्क के अंदर ले जाने लगा। उन्होंने इस दौरान रुपयों की मांग की । नहीं देने पर काट कर फेंक देने की धमकी देते हुए मेरा मोबाइल भी छीन लिया। अपने आवेदन में उन्होंने यह भी कहा है कि यह घटना मेरे साथ पढ़ने वाले अन्य कई लड़कों के साथ भी घटित हुई है। यह घटना करने वाले युवक नवगछिया थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव के बुलबुल यादव के पुत्र रोहित कुमार और उनके अन्य दोस्त हैं।
