


गोपालपुर थाना क्षेत्र के सुकटिया बाजार में संंचालित मॉडर्न वैभव कोचिंग सेंटर में अचानक आग लग जाने से अफरा-तफरी मच गयी. आग की लपटें इतनी तेज थी कि आसपास के लोग भी समझ नहीं पा रहे थे कि इस आग पर कैसे काबू पाया जाए. स्थानीय लोगों के द्वारा अपने घरों से पाइप के माध्यम से आग बुझाने का प्रयास किया गया . स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी सूचना गोपालपुर पुलिस को भी दी गयी. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया. मिली जानकारी के अनुसार कोचिंग में बच्चों की पढ़ाई लिखाई का काम दिन में होता है. देर शाम आग कैसे लगी कुछ समझ में नहीं आ रहा है. आग लगने से कोचिंग सेंटर में रखे सभी सामान जलकर राख हो गया.
