नवगछिया – अर्जुन कॉलेज ऑफ फार्मेसी मंदरौनी नवगछिया के तत्वावधान में 18 सितंबर को नेशनल वेबिनार का आयोजन किया जाएगा. इस वेबिनार का विषय साइबर क्राइम एगेन्स्ट बिजनस कोंसर्न्स एंड देयर प्रोटेक्शन है. कार्यक्रम में आयोजन के संयोजक अर्जुन ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन राजीव रंजन हैं एवं इसके संरक्षक बिहार, बंगाल एवं त्रिपुरा के राज्यपाल रहे शिक्षाविद डॉ डीवाई पाटिल हैं. जानकारी देते हुए चेयरमैन राजीव रंजन ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भारतीय पुलिस आधुनिकीकरण के महानिदेशक एवं झारखंड के पूर्व पुलिस महानिदेशक सह अर्जुन कॉलेज ऑफ फार्मेसी के सलाहकार समिति के सदस्य आईपीएस डॉ कमल नयन रहेंगे.
मुख्य वक्ता के रूप में मध्य प्रदेश के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डॉ वरुण कपूर रहेंगे. चेयरमैन राजीव रंजन ने बताया कि वेबिनार में बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं, आमलोग, व्यवसायीगण और बुद्धिजीवियों के शिरकत करने की संभावना है. आयोजन संबंधी जानकारी के लिये अर्जुन कॉलेज ऑफ फार्मेसी मंदरौनी नवगछिया की ओर से हेल्पलाइन नंबर 9709999998 एवं 8877777767 जारी किया गया है.