


नवगछिया : कॉलेज गई युवती लापता हो गयी. इस संबंध में नवगछिया थाना के नगरह निवासी दिलीप कुमार पोद्दार ने नवगछिया के पुलिस अधीक्षक पूरण कुमार झा को आवेदन देकर पुत्री बरामदगी की गुहार लगाया है. दिलीप कुमार पौद्दार ने बताया कि मेरी पुत्री 23 अक्तूबर को कॉलेज गयी थी. चार बजे जब पुत्री वापस नहीं आयी तो हम पास पड़ोस में ढूढने लगे. किंतु पुत्री नहीं मिली.

