भागलपुर,सबौर कॉलेज का औचक निरीक्षण तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ जवाहरलाल ने किया। वही क्लासरूम छात्रों की उपस्थिति और छात्र-छात्राओं के हो रहे क्लास को लेकर जानकारी कुलपति ने हासिल की। निरीक्षण के दौरान कुलपति ने कड़ी टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि शिक्षक एक तो आते नहीं है और जो आते भी हैं वह बच्चों को पढ़ा नहीं रहे हैं। जो कहीं से भी उचित नहीं है।
निरीक्षण के दौरान आधे से ज्यादा शिक्षक कॉलेज से गायब थे। वही क्लास भी नहीं चल रहा था। कुलपति ने साफ तौर पर प्रिंसिपल से कहा है कि नियमित तौर पर क्लास हो, अगर बच्चों का 75 परसेंट हाजिरी नहीं होता है तो ऐसे बच्चों का नाम काटा जाएगा और उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। सरकार की नई शिक्षा नीति के अंतर्गत 75 परसेंट अटेंडेंस अब हर कीमत पर जरूरी है।
इसके साथ ही बाथरूम में गंदगी और कॉरीडोर में लाइट नहीं थे। वही पुस्तकालय में भी किताबों के नहीं होने को लेकर कुलपति काफी नाराज दिखे। वहीं कुलपति ने कहा कि 2020 में रूसा ने कॉलेज को एक करोड़ रुपए दिए थे। लेकिन कॉलेज प्रशासन के द्वारा कोई खर्चा नहीं किया गया और सारा पैसा वापस हो गया। निरीक्षण के दौरान कुलपति काफी नाराज दिखे और उन्होंने कहा कि अगर व्यवस्था जल्द ठीक नहीं होगी तो ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।