


नवगछिया : अनुमंडल कार्यालय नवगछिया प्रांगण में कॉमरेड सीताराम राय को श्रद्धांजलि दी गयी. अध्यक्षता ब्रह्मदेव यादव तथा संचालन विनय कुमार यादव ने किया . जिला सचिव का बालेश्वर गुप्ता ने कहा कि वह आजीवन पीड़ित जनों के हित के लिए खुद को समर्पित किया . वह प्रसिद्ध किसान नेता व स्वतंत्रता सेनानी का मनीराम सिंह उर्फ गुरु जी के सानिध्य में नवगछिया पार्टी कार्यालय में साथी के रूप में रहना शुरू किया. उनके निधन के बाद भी वह आजीवन पार्टी कार्यालय में रहे. उनके निधन से पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है . सहकर्मी का राजेंद्र मंडल व का सिकंदर यादव ने अपने संस्मरण रखते हुए श्रद्धांजलि दी.मौके पर शिवचंद सिंह, दामोदर मंडल, प्रकाश मंडल अरविंद साह, रामदेव साह, विनोद दास, विनय कुमार, फुलेश्वर सिंह, जितेंद्र साह सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे. सर्वसम्मति से पांच जुलाई को उनके पैतृक गांव में श्रद्धांजलि तथा संकल्प सभा करने का निर्णय लिया गया. पार्टी के राज्य सचिव का रामनरेश पांडे इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे.

