नवगछिया – भागलपुर के कमिश्नर दयानिधि पांडे ने बुधवार को नवगछिया प्रखंड के इंटर स्तरीय साहू उच्च विद्यालय व माध्यमिक विद्यालय साहू परबत्ता का किया. उच्च विद्यालय में नामांकित छात्रों की संख्या और उपस्थिति पंजी में दर्ज छात्रों की उपस्थिति बिल्कुल कम दर्ज पाई गई. 6 में 2 खराब पड़े शौचालय को चालू करने का प्राचार्य को निर्देशित किया गया. विद्यालय में रोकड़ पंजी नही पाया गया. पूछे जाने पर घर लेकर जाने की बात बताई गई.
इसके लिए अंसतोष व्यक्त करते हुए विद्यालय प्रधान से स्पष्टीकरण पूछा गया. जुलाई के बाद प्रबंधन समिति की बैठक नही हुई है. नियमित रूप से बैठक करने का आदेश दिया गया. प्रयोगशाला कक्ष में गंदगी का अंबार लगा था इसके लिए स्पष्टीकरण पूछा गया है. माध्यमिक विद्यालय में भी छात्रों की उपस्थिति भी नामांकन के अनुसार कम पाया गया. रोकड़ पंजी उपलब्ध नही करने से आय व्यय का अवलोकन नही हो सका. उन्होंने सभी शिक्षकों को विद्यालय आने के साथ और विद्यालय से निकलते वक्त सेल्फी लेकर विभाग को भेजने का भी निर्देश दिया. इस क्रम में अन्य पदाधिकारियों की भी मौजूदगी देखी गयी.