भागलपुर के सुल्तानगंज में श्रावणी मेला के पांचवे दिन भागलपुर के कमिश्नर दिनेश कुमार ने जिला पदाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी और अन्य अधिकारियों के साथ धांधी बेलारी पंचायत में स्थित कांवरिया रैन सेंटर, कांवरिया विश्राम स्थल, स्वास्थ्य शिविर, और कांवरिया पथ सहित अन्य सुविधाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान कमिश्नर ने बाहर से आने वाले कांवरियों से फीडबैक भी लिया।
कमिश्नर दिनेश कुमार और जिला पदाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने मीडिया को बताया कि श्रावणी मेला में कांवरियों को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लेने के लिए स्थल निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि कांवरिया विश्राम स्थल, स्वास्थ्य शिविर, रैन सेंटर, लाइट व्यवस्था और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। कांवरियों से फीडबैक लिया गया और उन्होंने व्यवस्थाओं को सराहा है। फिर भी, कांवरियों को और बेहतर सुविधा देने के लिए विचार किया जा रहा है।
इस दौरान जिला और प्रखंड के पदाधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद थे, जिन्होंने मेला की व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए कमिश्नर और जिला पदाधिकारी के निर्देशों का पालन किया।