


नवगछिया। भागलपुर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष सह गोपालपुर विधान सभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी रहे शीतल प्रसाद सिंह निषाद ने प्रेस प्रतिनिधियों को बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी के अहम व कार्यकर्त्ताओं की उपेक्षा के कारण भागलपुर लोकसभा क्षेत्र से हार हुई है। उन्होंने बताया कि पचीस वर्ष के बाद भागलपुर लोकसभा क्षेत्र में पार्टी का परचम पहराने का सुनहरा अवसर गवां दिया गया। उन्होंने पूरे देश में कांग्रेस गठबंधन के अभूतपूर्व जीत के लिये सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी व मल्लिका अर्जुन खरगे को बधाई दिया है।

