


नवगछिया के गोशाला रोड स्थित कांग्रेस कैंप कार्यालय में भारत के प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद का जन्मदिन मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस के जिलाउपाध्यक्ष शीतल प्रसाद सिंह निषाद ने किया. इस मौके पर उन्होंने बताया कि देश के पहले राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की आज 139वीं जयंती है. डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लेकर आजादी की लड़ाई में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने संविधान के निर्माण में भी अहम भूमिका निभाई थी. डॉ. राजेंद्र प्रसाद बचपन से ही प्रतिभाशाली छात्र रहे. कॉलेज में अक्सर प्रथम स्थान पाया करते थे. इस अवसर पर नवगछिया प्रखंड अध्यक्ष जितेन्द्र प्रसाद सिंह, शीलादेवी निषाद, अशोक सिंह निषाद, सुनील चौधरी,रामविलास पासवान, शंकर सिंह,अशोक सिंह निषाद मौजूद थे

