

गोपालपुर थाना क्षेत्र के लत्तीपाकर कांग्रेस कार्यालय में 15 अगस्त को झंडा फहराने को लेकर विवाद बढ़ गया है। सोमवार की शाम कांग्रेस के नेता शंकर सिंह अशोक ने झंडा फहराने को लेकर अजय कुमार सिंह के विरुद्ध थाने में आवेदन दिया है। दूसरी पक्ष अजय कुमार सिंह ने बताया कि पार्टी के दिशा निर्देश पर झंडा फहराते आ रहे हैं। थाना अध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के सख्त निर्देश दिए हैं। कानून को हाथ मे लेने के पर विधि संवत कार्रवाई की जाएगी।