भागलपुर/ निभाष मोदी
मोबाइल पर अपने बेटे की तस्वीर देख चित्कार मार कर रोने लगा पिता
भागलपुर, भागलपुर के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के कमराय चौक के समीप देर रात अज्ञात अपराधियों द्वारा एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी गई, घटना की जानकारी स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा पुलिस प्रशासन को देने पर घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर युवक की पहचान में जुट गई, वहीं मृतक युवक की पहचान उमेश मांझी के बेटे सुमन मांझी के रूप में हुई है।
मोबाइल पर बेटे की फोटो देख चित्कार मार कर रोने लगा पिता
मृतक के पिता उमेश मांझी ने बताया कि कल सुबह मेरा बेटा प्रत्येक दिन की तरह अपने काम पर निकल गया वह रंग पेंट का काम करता था, देर शाम होने के बाद जब वह घर नहीं लौटा तो हम लोगों ने सोचा कहीं दोस्तों के बीच में फस गया होगा लेकिन जब देर रात हो गई तो हम लोगों ने आसपास के लोगों से पूछा लेकिन पता नहीं चला फिर सुबह हम लोगों को मोबाइल के जरिए सूचना मिली और मैंने मोबाइल में अपने बेटे के मृत फोटो को देखा फिर हमलोग आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा मेरा बेटा सुमन को अपराधियों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया है। गौरतलब हो कि 22 वर्षीय सुमन मांझी दो भाइयों में छोटा था जिसकी अभी शादी भी नहीं हुई थी।
कोरेक्स टिकिया खाने वाले गैंग पर कसी जाए नकेल
वही रंग पेंट का काम करने वाला मृतक सुमन मांझी का दोस्त बिट्टू यादव ने बताया कि हमारे दोस्त की हत्या कोरेक्स नशा करने वाले गैंग ने की है, उन्होंने बताया मेरे दोस्त सुमन मांझी को कॉरएक्स टिकिया खाने वाले गैंग ने बहला-फुसलाकर एकांत में ले गया होगा,उम्मीद है झड़प हुई होगी और उन लोगों ने मेरे दोस्त सुमन को गोली मार दी, सुल्तानगंज में कॉरएक्स और टिकिया खाने वाले गैंग काफी सक्रिय हैं ,यह गैंग कोरेक्स पीने के लिए किसी से भी मोबाइल छीन लेना किसी का पैसा छीन लेना नहीं मिलने पर उसके साथ मारपीट करना और मौत के घाट उतार देना यही काम है, हमें पूरा उम्मीद है कि यह कॉरएक्स टिकिया खाने वाले गैंग का ही काम है,उसी ने मेरे दोस्त को पैसे के लेन देन में मार डाला है वहीं उन्होंने कोरेक्स टिकिया खाने वाले गैंग पर लगाम लगाने की बात कही, उन्होंने कहा ऐसे लोगों पर नकेल कसने की जरूरत है तभी अपराध पर नकेल कसा जा सकता है।
भाई ने लगाया इंसाफ की गुहार
मृतक सुमन मांझी की मां सीता देवी पिता उमेश मांझी और उसके बड़े भाई का रो रो कर बुरा हाल है, पूरा परिवार पुलिस प्रशासन से इंसाफ की मांग कर रहा है, मृतक के भाई ने कहा हमारे भाई को जिसने मारा है उसे सामने लाया जाए उसे भी कठोर से कठोर सजा दी जाए ,मेरे भाई ने किसी का क्या बिगाड़ा था?
पूछताछ के लिए पुलिस ने लिया एक को हिरासत में
इस घटना से पूरा इलाका सहम सा गया है ,लोग अंधेरा होते ही दुबकने लगते हैं, इस घटना को लेकर पुलिस प्रशासन सजग हुई और एक युवक को पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया है उम्मीद है जल्द दोषी पकड़ा जाएगा।