5
(2)

भागलपुर में बढ़ने लगे फिर से कोरोना के मरीज, भागलपुर में 29 बिहार में 338 नए संक्रमित

भागलपुर/निभाष मोदी

भागलपुर। कोरोना दस्तक देना शुरू कर दिया है , पूरे सूबे में कोरोना के नए वेरिएंट का भी आगमन हो चुका है, अभी से हमें सतर्क रहने की जरूरत है। कोरोना इस कदर अपना पांव फिर से पसार रहा है कि हो सकते हैं कई कार्य बाधित।भागलपुर व पटना में कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य के विभिन्न जिलों में 147 दिन बाद कोरोना के 338 और पटना में 152 दिन बाद विभिन्न इलाकों में 182 नए मरीज मिले हैं ।भागलपुर में 29 नए कोरोना के मरीज मिले हैं।

देश में नया वेरिएंट मिलने से संक्रमण का खतरा बढ़ता चला जा रहा है । हालांकि सरकार ने फिलहाल कोई पुष्टि नहीं की है। देश में सार्स कोव-2 जिनोम सीक्वेंसिंग के नए आंकड़ों से ऑमीक्रोन के सब वैरीअंट बीए. 2. 75 का पता चला है।

अस्पताल अधीक्षक असीम कुमार दास ने क्या कहा

वही बढ़ते कोरोना को लेकर अस्पताल अधीक्षक असीम कुमार दास ने कहा कि लोगों को सतर्कता बरतनी चाहिए और कोरोना को लेकर जितने भी गाइडलाइन से उसका पालन करना चाहिए हालांकि इस बार को रोना का असर बहुत ज्यादा असरकारी नहीं है उन्होंने कहा अभी तक कोरोना को लेकर भागलपुर में तीन की मौत हो चुकी है।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 2

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: