अपराध गोष्ठी एवं शांति समिति की बैठक में एसपी ने दिए निर्देश
नवगछिया के पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज के अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी एवं शांति समिति की बैठक नवगछिया अनुमंडल कार्यालय के सभागार में आयोजित किया गया इस बैठक में एसपी ने सीधे तौर पर बिहार सरकार के गाइडलाइन के तहत दुर्गा पूजा लगाने को लेकर के आवश्यक निर्देश दिए ।
उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा कमेटी के साथ बैठक में सार्वजनिक रूप से निर्णय लिया गया कि जो भी कोरोना गाइडलाइन है उसके तहत ही मेला लगेगा उन्होंने कहा कि जो भी इस नियम का पालन नहीं करेगा वह इसे मेला कमेटी के ऊपर कार्रवाई भी होगी । वहीं मौके पर उन्होंने बताया कि जिस तरह का भी जो नियम है जिस तरह से वर्ष 2020 में गाइडलाइन का पालन किया गया था उसी पर कार्य करना है ।
इस मौके पर उन्होंने थाना स्तर के थानाध्यक्षों से भी मीटिंग कर मासिक अपराध गोष्ठी की समीक्षा कर उन्हें अपराध नियंत्रण एवं पंचायत चुनाव पर विशेष तरह से तैयारी करने का निर्देश दिया एसपी ने बताया कि पंचायत चुनाव से लेकर के दियारा में फसल की तैयारी एवं बुवाई को लेकर के हम लोगों ने विशेष तौर पर तैयारी करने का निर्देश दिया है वहीं मौक़े पर मेला समिति के अलावे एसडीपीओ दिलीप कुमार सर्किल इंस्पेक्टर एवं नवगछिया थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर भारत भूषण सहित कई अन्य उपस्थित थे।