बिहार में कोरोना की जांच के लिए सरकारी एम्बुलेंस सेवा भी लोगों को उपलब्ध करायी जाएगी। खासकर, उच्च जोखिम वाले मरीजों की कोरोना जांच को लेकर एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है।
स्वास्थ्य विभाग के तहत संचालित राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक सह स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव मनोज कुमार ने निर्देश दिया है कि कोरोना जांच को लेकर उच्च जोखिम वाले लोगों को एम्बुलेंस की सेवा उपलब्ध करायी जाए।
स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार गर्भवती महिला या पूर्व से किसी गंभीर रोग से पीड़ित व्यक्ति के कोरोना जांच को लेकर संबंधित जिले के टोल फ्री नम्बर पर सूचना दी सकती है। इसके बाद कोरोना की जांच के लिए मोबाइल टीम को रवाना किया जाएगा। या एंटीजेंन किट से तत्काल उनकी जांच करेंगे।
जानकारी के अनुसार उच्च जोखिम वाले मरीजों में गर्भवती महिला और गंभीर रोगों के मरीज शामिल हैं। इन मरीजों को अस्पताल आकर कोरोना की जांच कराने की जरूरत नहीं है। बल्कि इनकी जांच के लिए एम्बुलेंस से जांच टीम उनके घर जाकर कोरोना के सैम्पल लेकर एंटीजन किट से जांच करेगी।