


गोपालपुर पीएचसी में एंटीजन किट से हुई जांच में छह व्यक्ति, इस्माइलपुर में दो व्यक्ति कोरोना से संक्रमित मिले। 284 लोगों का एंटीजन कीट से जांच किया गया। तथा एक सौ लोगों के आरटीपीसीआर जांच नमूना लिया गया। सभी संक्रमितों को दवाई देकर घर में आइसुलेशन में रहने को कहा। वह इस्माइलपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कुल 2 लोग को संक्रमित मिले हैं। जिसमें छोटी परवत्ता एवं कमला कुंड के हैं। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि गुरुवार को 160 एंटीजन एवं 80 लोगों का आरटीपीसीआर जांच किया गया था।
