नवगछिया – नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने सोमवार को पुलिस मुख्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता में कहा कि कोरोना काल के बाद का पहला दशहरा है, ऐसे में लोगों में काफी उत्साह है. एसपी ने कहा कि लोगों के उत्साह को देखते हुए पुलिस को भी उसी उत्साह के साथ चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था करनी होगी. एसपी ने कहा कि विभिन्न पूजा पंडाल का निर्माण कैसे हो भी ध्यान पुलिस रख रही है. पंडाल सूती कपड़े से निर्मित हो. पंडाल के पास बालू पानी की पर्याप्त व्यवस्था हो. ताकि आगलगी की स्थिति में फौरी तौर पर रोक थाम किया जा सके.
एसपी ने कहा कि सभी थानाध्यक्षों को पंडाल का निरीक्षण कर उपरोक्त बातों का ध्यान रखने को कहा गया है. हर जगह मंदिर में महिला पुरुषों के लिए अलग अलग व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है, जबकि मेले और मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. सीसीटीभी की निगरानी रहने से चेन छिनतई और पॉकेटमारी की घटनाओं में कमी आएगी और घटना हो भी गयी तो अपराधियों की पहचान कर कार्रवाई की जा सकेगी. एसपी ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा है कि नवगछिया में नगर परिषद का चुनाव भी है,
इसलिए ऐसी स्थिति में मंदिर के आसपास चुनावी पोस्टर नहीं लगाने और राजनीतिक प्रचार नहीं करने का निर्देश दिया है. एसपी ने कहा कि शांति व्यवस्था बरकरार रखने के लिए थानाध्यक्षों से सीसीए 12 के लिए भी प्रस्ताव मंगा गया है जबकि निरोधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. 45 लोगों का नाम गुंडा पंजी में भी प्रविष्ट किया गया है. एसपी ने कहा कि सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिये वैसे चालक जिनकी लापरवाही से सड़क हादसे हुए हैं, उनके लायसेंस को रद करने का प्रस्ताव भी दिया गया है. जबकि सीसीए थ्री के तहत छः लोगों के विरूद्ध कार्रवाई की गयी है. वहीं 500 से अधिक लोगों के विरूद्ध धारा 107 की कार्रवाई की गयी है.