खरीक प्रतिनिधि खरीक थाना पुलिस में एक एएसआई का रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आया है. चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर नीरज कुमार ने बताया कि बीते 4 जुलाई को 50 कोरोना संदिग्ध लोगों का सैंपलिंग कराया गया जिसमें तीन लोगों का रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आया है।
उनमें एक महिला और एक पुरुष नवगछिया का है जिसे होम क्वारंटीन कर दिया गया है. एक खरीक थाना का पुलिसकर्मी है. होमक्वारंटिन की व्यवस्था नहीं होने की वजह से पुलिसकर्मी को कोरोना केयर सेंटर भागलपुर भेजा जा रहा है. इस संदर्भ में पूछे जाने पर खरीक थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि एक पुलिसकर्मी का रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आया है.जैसा निर्देश मिलेगा उस अनुरूप निर्देश का अनुपालन किया जाएगा।