भागलपुर: 74वें स्वतंत्रता दिवस पर भागलपुर का मुख्य समारोह सैंडिस कंपाउंड में हुआ। जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने इस अवसर पर यहां झंडा फहराया। उनके साथ जिले के कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने कहा है कि लोगों के सहयोग और समर्थन से आने वाले समय में कोरोना हार जाएगा। वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सैंडिस कंपाउंड में झंडोत्तोलन के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर जिले में लगातार सुविधाएं बढ़ाई जा रही है। अभी तक जिले में 50 हजार से अधिक टेस्ट कराए गए हैं। सभी प्राथमिक सामुदायिक प्रमंडलीय एवं जिला अस्पताल में एंटीजन कीट उपलब्ध करा दी गई है। इसके माध्यम से जांच की जा रही है। कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की देखभाल के लिए लगातार चिकित्सक लगे हुए हैं। 3000 आइसोलेशन बेड उपलब्ध है। पर्याप्त ऑक्सीजन की व्यवस्था यहां उपलब्ध है। हर समय एंबुलेंस चिकित्सक पारा कर्मी ड्यूटी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस और लोगों की कर्मठता के कारण भागलपुर में कोई भी विधि व्यवस्था समस्या उत्पन्न नहीं हुई है।
डीएम ने कहा कहा कि लोगों के सहयोग से यह जिला विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। शराब बंदी के बाद से लगातार सघन छापेमारी चल रही है। 6000 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है। भारी मात्रा में शराब जप्त किए गए हैं। 500 वाहनों एवं घर को जप्त किया गया है ।जल जीवन हरियाली को लेकर तालाब कुआं पाइन आदि का जीर्णोद्धार हुआ है। भूजल को बढ़ाने के लिए रेन वाटर हार्वेस्टिंग और सोख्ता का निर्माण किया गया है। जिले में नौ लाख से अधिक पौधे लगाए गए हैं। उन्होंने गोपालपुर के धरहरा गांव का जिक्र करते हुए कहा कि वहां बच्ची के जन्म पर पौधरोपण होता है। ऐसा और भी गांवों में होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि देश के साथ-साथ अपना जिला भी सभी क्षेत्रों में विकास कर रहा है और आत्मनिर्भर बन रहा है।