नवगछिया – कोरोना पॉजीटिव हुए लोगों को एसबीआई अपने खाता धारकों को आसानी से ₹पांच लाख पर्सनल लोन देगा. एसबीआई का यह पर्सनल लोन वैसे व्यक्ति को मिलेगा जो एसबीआई के खाताधारक है और वे अप्रैल 2021 अब तक बीच मे कभी भी कोरोना संक्रमित हो गए हों. यह लोन कम से कम 25 हजार का और अधिकतम 5 लाख रुपये का होगा.
इसके लिए इंटरेस्ट रेट महज 8.5 फीसदी होगा. एसबीआई के कस्टमर या उसके फैमिली मेंबर कोविड-19 संक्रमित होने के पर यह लोन ले सकते हैं. नवगछिया एसबीआई सिटी ब्रांच नवगछिया बाजार के शाखा प्रबंधक राजू कुमार ने बताया कि यह लोन एसबीआई अपने ग्राहक, सैलरी अकाउंट होल्डर, पेंशनर तथा जिनका खाता एसबीआई में हो वे लोन लेने के पात्र हो सकते हैं.
इसके लिए ग्राहक बैंक से संपर्क कर आवश्यक कागजात जिसमें कोविड-19 पॉजिटिव होने की रिपोर्ट, आधार कार्ड, पैन कार्ड तथा फोटो के साथ संपर्क करें. इसके लिए कोई प्रोसेसिंग चार्ज नहीं लिया जाएगा तथा रेट ऑफ इंटरेस्ट भी 8.5 है. यह लोन अधिकतम 5 साल के लिए तथा इससे कम समय के लिए भी ले सकते हैं.