0
(0)

बिहार : कोरोना का कहर जारी है। हर दिन पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। सांस लेने में तकलीफ होने के बाद अस्पतालों में भीड़ बढ़ रही है। उन्हें ऑक्सीजन दिया जा रहा है। ऐसे में बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन ने एक नई पहल की है । अस्पतालों में भीड़ कम हो और घर में ही क्वरंटाइन होकर लोग कोरोना का मुकाबला करें, इसके लिए सम्मेलन की ओर से निःशुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर देने की पहल हुई है।

कोरोना के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडर बैंक की शुरुआत हुई है। बुधवार को न्यू डाकबंगला स्थिति सम्मेलन भवन में इसकी शुरुआत हुई। बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष विनोद तोदी ने कहा कि चूंकि कोरोनाग्रस्त व्यक्ति को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत होती है और उन्हें ऑक्सीजन की जरूरत होती है इसीलिए यह व्यवस्था, वर्तमान में केवल वैसे कोरोना ग्रस्त रोगियों के लिए ही प्रारंभ की जा रही है जिन्हें सांस लेने में तकलीफ है । प्रारम्भ में 21 आक्सीजन सिलिंडर से यह सेवा शुरू की गई है। आवश्यकता पड़ने पर और अधिक सिलिंडर की व्यवस्था की जाएगी।

सिक्योरिटी मनी जमा करना होगा
विनोद तोदी ने बताया कि आक्सीजन सिलिंडर के लिए उपयोगकर्ता को रुपया 5000/- सिक्युरिटी मनी जमा करनी होगी। सिलिंडर वापस मिलने पर यह सिक्युरिटी मनी वापस कर दी जायेगी। ऑक्सीजन बैंक की यह सेवा बिहार के सभी शहरों में प्रारम्भ करने पर विचार किया जा रहा है ताकि उन शहरों में भी जिन्हें ऑक्सीजन सिलेंडर की आवश्यकता हो उन्हें यह सुविधा प्रदान की जा सके। मौके पर संयोजक गिरिधारी झुनझुनवाला ने कहा कि जिस किसी को ऑक्सीजन सिलिंडर की आवश्यकता हो वह मो. न. 9334496039 पर फोन कर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। झुनझुनवाला ने कहा कि आवश्यकता होने पर ऑक्सीजन सिलिंडर की संख्या बढ़ाई जा सकती है।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: