भागलपुर में कोरोना कहर के बीच लोगों को इससे निपटने के लिए और उनको जागरूक करने के पश्चात उनके अंदर एक नई ऊर्जा जागृत के उद्देश्य से तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ (प्रो.) नीलिमा गुप्ता ने बेहद ही भावुकता वाला अपना एक वीडियो संदेश जारी किया है।
कुलपति ने अपने वीडियो संदेश में सभी से इस भयावह संक्रमण का सावधानी पूर्वक डटकर मुकाबला करने की अपील की है। कुलपति ने कहा कि यह संक्रमण की दूसरी लहर है इसलिए हमलोग संभवतः पहले से ही संक्रमण के कहर में खुद को तैयार कर चुके हैं।
जब पहले भी हमलोगों ने संक्रमण को दूर भगाया है तो इस बार इससे क्यों डरेंगे। कुलपति ने सभी से संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए कोविड -19 के मद्देनजर जारी गाइड लाइंस का पालन करने की अपील की है।