


पूरे प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोराना संक्रमण को देखते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाई लेवल मीटिंग करने के बाद पूरे प्रदेश के सभी दुकानों को संध्या 4 बजे तक बंद कर दिए जाने का आदेश पारित किया है, जिसके बाद भागलपुर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए आदेश का पालन कराने हेतु भागलपुर के.

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और एसएसपी निताशा गुड़िया के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया, जो भागलपुर के स्टेशन चौक, वैरायटी चौक, सुजागंज बाजार साहित शहरी क्षेत्र के सभी बाजारों, दुकानों और प्रतिष्ठानों को सड़क पर उतर कर राज्य सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन कराते दिखे, इस दौरान माइकिंग कर लोगों से अपनी-अपनी दुकानों को संध्या 4 बजे तक बंद कर दिए जाने और सरकार के द्वारा जारी.

गाइडलाइन को मानने की अपील की भी की गई, सीनियर एसपी नितासा गुड़िया ने कहा कि पूरे प्रदेश के साथ भागलपुर जिले में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है और सरकार के द्वारा जारी दिशा निर्देश का पालन कराने को लेकर वे सभी दुकानदारों और आम लोगों से अपील कर रहे हैं, साथ ही पुलिस कप्तान ने कहा कि ऐसा नहीं करने वालों पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी,

इस दौरान एसडीओ आशीष नारायण, सार्जेंट मेजर केके शर्मा सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवान मौजूद थे, साथ ही शहरी क्षेत्र के सभी थानाध्यक्ष के नेतृत्व में अपने अपने क्षेत्र के थाना की पुलिस के द्वारा खुले दुकानों को बंद करवाया गया.
