कोरोना संक्रमित तीन डॉक्टर्स की मौत शुक्रवार को हो गई। मृतक डॉक्टरों में पीएमसीएच के रेडियो थेरेपी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. मिथिलेश कुमार सिंह, सुपौल सदर अस्पताल के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर महेंद्र चौधरी और डॉक्टर अवधेश कुमार सिंह के नाम शामिल हैं।
डॉ. मिथिलेश कुमार सिंह और डॉक्टर महेंद्र चौधरी की मौत पटना एम्स में हुई। वहीं, डॉ अवधेश कुमार सिंह की मौत गायघाट के एक निजी नर्सिंग होम में हुई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डॉक्टर की मौत पर शोक जताया है। बिहार में अब तक पांच डॉक्टर की मौत कोरोना के चलते हुई है।
बुधवार को पटना एम्स में समस्तीपुर के सिविल सर्जन रती रमन झा की मौत हो गई थी। वह वेंटिलेटर पर थे। उन्हें प्लाज्मा भी चढ़ाया गया था, लेकिन स्थिति में सुधार नहीं हुआ। 13 जुलाई को बिहार के पहले डॉक्टर की मौत कोरोना के चलते हुई थी। डॉक्टर अश्विनी ननकुलियार पटना एम्स में कोरोना का इलाज करा रहे थे।