नवगछिया शहीद टोला चैती दुर्गा स्थान परिसर निवासी 60 वर्षीय वृद्ध की मौत कोरोना से हो गयी है. जानकारी मिली है कि उन्हें विगत पांच दिनों से हल्की फुल्की सर्दी खांसी की शिकायत थी लेकिन मंगलवार को देर रात अचानक उन्हें सांस लेने में काफी तकलीफ होने लगी. आनन फानन में परिजनों द्वारा वृद्ध को नवगछिया अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. मृत्यु के बाद परिजन शव को लेकर घर आ गये. फिर नवगछिया अनुमंडल अस्पताल प्रशासन द्वारा वृद्ध का कोरोना टेस्ट करवाने का निर्णय लिया गया.
टेकनिशियन जमशेद के नेतृत्व में एक दल को मृतक के घर पर भेजा गया. घर पहुंच कर जब वृद्ध का टेस्ट किया गया तो रिर्पोट पॉजटिव आया. अनुमंडल अस्पताल से मृतक के पोजटिव होने की पुष्टि की गयी है. जानकारी मिली है कि वृद्ध के संपर्क में पिछले दिनों कई लोग आये हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा सबों का कोरोना टेस्ट कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. नवगछिया सीएनजीएन के अध्यक्ष चंद्रगुप्त साह और फाइटर जेम्स ने वृद्ध के परिजनों के हालात की जानकारी ली है. स्थानीय लोगों का कहना है कि वृद्ध चैती दुर्गा स्थान में एक छोटी सी दुकान चलाते थे और अपने परिवार का भरण पोषण करते थे. वृद्ध की मौत के बाद परिवार पूरी तरह से बेसहारा हो गया है. ऐसी स्थिति में सरकार को मृतक के परिजनों को तत्काल मुआवजा देना चाहिए.