नवगछिया: व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता केशरी कुमार गोस्वामी, जो कि खरीक थाना क्षेत्र के चोरहर और वर्तमान में कुमादपुर रँगरा निवासी हैं, ने नवगछिया पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर कोर्ट परिसर में हमला होने की शिकायत की है। उन्होंने तत्काल कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
अधिवक्ता केशरी कुमार गोस्वामी ने अपने आवेदन में लिखा है कि बुधवार दोपहर करीब 12:10 बजे, सत्र वाद संख्या 94/24 में गवाही दिलाने हेतु वे और गवाह अमृता देवी, पति रविंद्र सिंह, और सुमन कुमार, पिता सिकंदर महतो, अपर लोक अभियोजक के पास अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम के न्यायालय में जा रहे थे। जब वे अपर जिला जज प्रथम के गेट के पास पहुंचे, तो अभियुक्त अजय झा, पिता स्व. रामरूप झा, ने अधिवक्ता के पुत्र रौशन कुमार और उन्हें गाली देते हुए कहा कि गवाही नहीं दिलवाने के लिए मना किया था, लेकिन उन्होंने उसकी बात नहीं मानी।
अधिवक्ता ने अजय झा पर जान से मारने की नीयत से हमला करने का आरोप लगाया है। पुलिस के समय पर पहुंचने से उनकी जान बच गई। उन्होंने आगे लिखा है कि गवाही संपन्न कराकर जब वे पुनः कोर्ट परिसर से बाहर लौट रहे थे, तो गौरव झा, पिता अजय झा, ने उन पर ईंट से हमला किया।
अधिवक्ता केशरी कुमार गोस्वामी ने पुलिस अधीक्षक से कोर्ट परिसर में हमला करने वाले अभियुक्तों पर कानूनी कार्रवाई की गुहार लगाई है। इस घटना ने कोर्ट परिसर की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं और तत्काल कार्रवाई की मांग की जा रही है।