- नवगछिया के ग्रामीण क्षेत्र में लोगो का करेगी जांच व वेक्सिनेशन
- फोटो भी है।
पंचायत के हर वार्ड में लोगो की जांच एवं वेक्सिनेशन हो इसको लेकर जिलाधिकारी के निर्देश पर नवगछिया अनुमंडल अस्पताल द्वारा तैयारी कर ली गई है। नवगछिया में वेक्सिनेशन को लेकर चलंत वेक्सिनेशन केंद्र सेवा शुरू कर की गई है। इसके साथ ही चलंत जांच केंद्र की व्यवस्था हुई है।
रविवार को जांच एवं वेक्सिनेशन के वाहन द्वारा कदवा दियारा के बगड़ी टोला में वेक्सिनेशन शुरू किया है। अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ बरूण कुमार ने कहा कि वेक्सिनेशन को लेकर नवगछिया प्रखंड के सभी पंचायत में क्रमशः शिविर लगाकर वेक्सिनेशन किया जा रहा। आरंभ से ही वेक्सिनेशन को लेकर पांच टीम वेक्सिनेशन कर रही थी। रविवार से एक चलंत वेक्सिनेशन एवं जांच सेवा आरंभ हुई है।
नवगछिया प्रखंड के कदवा दियारा में बड़ी संख्या में मरीज मिलने के कारण चलंत जांच एवं वेक्सिनेशन वाहन को बगड़ी टोला में ही कार्य आरंभ किया है। वेक्सिनेशन एवं जांच वाहन को रविवार की सुबह अस्पताल उपाधीक्षक डॉ बरूण कुमार ने विधिवत रवाना किया।इस मौके पर डॉ बी दास, डॉ अमृत गुप्ता, डॉ शद्दाब, डॉ विनय कुमार, महिला चिकित्सक डॉ रश्मि कुमारी, चंचल कुमार सिंह, समाजसेवी विनीत आनंद, प्रशांत कुमार कन्हैया सहित कई स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।
डॉ बरूण कुमार ने कहा कि वेक्सिनेशन वाहन पर 45 से अधिक उम्र वाले व्यक्ति का वेक्सिनेशन किया जा रहा है। 45 से अधिक उम्र के लोग वेक्सिनेशन के लिए चलंत वाहन तक भी नहीं पहुच रहे हैं। इसको लेकर लोगो को जागरूक किया जा रहा है। 18 से अधिक उम्र के लिए स्लॉट की व्यवस्था निर्धारित है उसी अनुसार उनका वेक्सिनेशन किया जा रहा है।