बिहार सरकार के स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बढ़ाने के लिए महागठबंधन द्वारा आज वर्चुअल बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने की। बैठक में बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार लाने के लिए कई मुद्दों पर चर्चा हुई साथ ही कई मुद्दों को लेकर महागठबंधन द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा गया है। पत्र के माध्यम से कहा गया है कि विधायक कोष से जो दो करोड़ लिए गए हैं उसका खर्च उसी विधायक के विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत अस्पतालों में एंबुलेंस सुविधा ऑक्सीजन सिलेंडर तथा वेंटीलेटर इत्यादि सुविधा बढ़ाई जाए। साथ ही कोविड19 से जिनकी मौत हो रही है उनके परिवार वालों को 4 लाख तक का मुआवजा व एक सरकारी नौकरी दें। बैठक में शामिल कांग्रेस का प्रतिनिधित्व कर रहे कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता सह भागलपुर विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि अस्पतालों की स्थिति बदतर हो गई है। मुख्यमंत्री के अधिकारी उन्हें पुख्ता रिपोर्ट नहीं देते हैं। अस्पतालों में उपकरणों की भारी कमी है। पिछले वर्ष कोरोना काल में 50 लाख रुपये विधायक कोष से लिए गए थे लेकिन उसका किस चीज में खर्च हुआ उसका रिपोर्ट नहीं है। इस बार भी दो करोड़ रुपए लिए गए हैं। महागठबंधन की मांग है कि विधायक कोष की राशि विधायकों के विधानसभा में स्वास्थ्य व्यवस्था में बढ़ाने में खर्च करें। उन्होंने कहा कि महागठबंधन सिर्फ आलोचनाओं पर भरोसा नहीं करती है। सरकार का मदद भी करती है।
भागलपुर : कोविड-19 को लेकर बिहार सरकार के स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बढ़ाने के लिए महागठबंधन द्वारा वर्चुअल बैठक आयोजित ||GS NEWS
भागलपुर May 18, 2021Tags: Cowid 19 ko