नवगछिया : पंचायतीराज विभाग के मंत्री सम्राट चौधरी ने शुक्रवार को नवगछिया अनुमंडल अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ बिहपुर विधायक ई शैलेंद्र, जदयू जिलाध्यक्ष बीरेंद्र सिंह सहित अन्य मौजूद थे। मंत्री ने अस्पताल के कोविड वार्ड, लेबर रूम, इमरजेंसी वार्ड, ओटी एवं बियाडा के द्वारा अस्पताल में निर्माण हो रहे ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया एवं अस्पताल की व्यवस्था को देखा।
इस दौरान उन्होंने चिकित्सक एवं स्थानीय लोगों से आवश्यक जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान अस्पताल उपाधीक्षक डॉ बरूण कुमार ने बताया कि अस्पताल में कोविड वार्ड में ऑक्सीजन पाई लाइन की व्यवस्था नहीं हुई है। अस्पताल परिसर में दो स्ट्रीट लाइट की जरूरत है। पीएचसी क्षेत्र के ढोलबज्जा में एपीएचसी है जहां पर एम्बुलेंस की जरूरत है।
एम्बुलेंस उपलब्ध होने के बाद वहां पर प्रसव की भी व्यवस्था दुरुस्त हो जाएगी। इससे कोसी पार दियारा के लोगो को काफी लाभ मिलेगा। स्थानीय लोगो ने खगड़ा पंचायत स्थित आर्यर्वेद अस्पताल की बदहाली से मंत्री को अवगत कराया एवं वहां पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो इसकी व्यवस्था करने का अनुरोध किया।
इस संदर्भ में मंत्री ने कहा कि कोविड वार्ड में 30 बेड एवं सभी बेड पर ऑक्सीजन पाइप लाइन की व्यवस्था पंचायती राज विभाग के द्वारा किया गया जाएगा। अस्पताल में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था भी की जाएगी। इसके साथ ही हर प्रखंड में दो एम्बुलेंस दिए जा रहे है। एम्बुलेंस की परेशान दूर कर दी जाएगी।
आयुर्वेद अस्पताल के संदर्भ में उन्होंने कहा कि इसको लेकर आयुष चिकित्सक की बहाली हुई है। अस्पताल की सभी व्यवस्था को दुरूस्त किया जाएगा। सरकार लगातार चिकित्सक को बहाल कर रही है। इसके साथ ही पारा मेडिकल, टेक्नीशियन, नर्सिंग स्टाफ को भी बहाल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस आपदा की घड़ी में ये सभी स्वास्थ्य कर्मी सहयोग करे।
वर्तमान में उन्हें तीन माह की नोकरी दे रहे हैं आगे हम लोग इन्हें स्थापित भी करेंगे। मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि अस्पताल में जो भी बेसिक चीजें हैं उसे पूरा कर लिया गया है कोविड-19 के दोस्तों को हम लोगों ने देखा है इसको लेकर सभी विभाग स्वास्थ्य विभाग के सहयोग में आई है पहले परिवहन विभाग पीडब्ल्यूडी विभाग के साथ पंचायती राज विभाग स्वास्थ्य विभाग के सहयोगी के तौर पर आया है काम को आगे बढ़ाना है हम पीएचसी को टारगेट किए हैं.
इसके बाद अनुमंडल फिर डिस्ट्रिक्ट हेडक्वार्टर को टारगेट किया है सभी पीएससी में 30 वेट खरा करने का लक्ष्य है नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में ब्लड आ के द्वारा ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना किया जा रहा है वेद ऑक्सीजन कंसिटेशन पंचायती राज विभाग द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा।
जिले के सभी पीएससी में बेड, दो बड़े जेम्बो ऑक्सीजन सिलेंडर एवं पांच ऑक्सीजन कंसिटेशन के अलावा इम्फरा स्ट्रेक्चर का कार्य पंचायती राज विभाग द्वारा किया जाएगा।