तेजस्वी पब्लिक स्कूल में हुआ लिखित परीक्षा का आयोजन
नवगछिया: नवगछिया के 14 नंबर रोड़, गोसाई गांव स्थित तेजस्वी पब्लिक स्कूल में जीएस न्यूज़ द्वारा आयोजित क्रिएटिव टैलेंट हंट 2 की लिखित परीक्षा का आयोजन 24 अक्टूबर 2024 को किया गया। इस परीक्षा में लगभग दो सौ प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिन्होंने अपनी रचनात्मकता और ज्ञान का प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता के बारे में तेजस्वी पब्लिक स्कूल के प्रचार सीपीएन चौधरी ने कहा कि , “विद्यालय में काफी उत्साह का माहौल है। छात्रों में प्रतियोगिता को लेकर जोश दिखाई दे रहा है। यह परीक्षा उनके लिए एक बेहतरीन अनुभव है।” उन्होंने बताया कि परीक्षा तीन समूहों में आयोजित की गई थी: कक्षा 1 और 2 के लिए ‘प्री जूनियर’, कक्षा 3 से 5 के लिए ‘जूनियर’, और कक्षा 6 से 9 के लिए ‘सीनियर’ ग्रुप।
विद्यालय के प्रशासक नितिन कुमार ने कहा, “यह एक खुशनुमा माहौल है, जहां सभी परीक्षार्थियों ने अपनी क्षमता के अनुसार प्रदर्शन किया। मैं जीएस न्यूज़ का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने इस प्रकार के आयोजन के माध्यम से बच्चों को प्रोत्साहित किया।”
परीक्षा के बाद कई प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी। कक्षा 3 के छात्र ने कहा, “मुझे इस परीक्षा में बहुत मजा आया। मैं अपने दोस्तों के साथ परीक्षा दी और बहुत कुछ सीखा। जीएस न्यूज़ का धन्यवाद!” वहीं, कक्षा 6 की छात्रा ने कहा, “यह प्रतियोगिता मेरे लिए एक नई चुनौती थी। मैंने अपनी रचनात्मकता को प्रदर्शित किया। जीएस न्यूज़ ने हमें एक अच्छा प्लेटफार्म दिया।”
कक्षा 2 के छात्र ने कहा, “परीक्षा में भाग लेकर बहुत अच्छा लगा। मैं अगली बार और बेहतर करने की कोशिश करूंगा। थैंक यू जीएस न्यूज़!” और कक्षा 5 की छात्रा ने कहा, “मुझे बहुत अच्छा अनुभव हुआ। यहां सभी दोस्त थे और हम सभी ने एक-दूसरे के साथ मिलकर परीक्षा दी । स्कूल नें भी प्रोत्साहित किया। जीएस न्यूज़ का बहुत-बहुत धन्यवाद।”
इस प्रकार, प्रतिभागियों ने परीक्षा के बाद जीएस न्यूज़ को ‘थैंक यू’ कहा, जिससे यह साफ जाहिर होता है कि यह आयोजन छात्रों के लिए न केवल प्रतिस्पर्धा का मौका था, बल्कि उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण अवसर भी था। इस तरह के आयोजनों से न केवल शिक्षा के क्षेत्र में बल्कि समाज में भी सकारात्मक बदलाव लाने में मदद मिलेगी।