


नारायणपुर – प्रखंड के काली मंदिर बीरबन्ना स्टेडियम में रविवार को डायनामिक्स इंन्सच्यूट द्वारा आयोजित टी 20 क्रिकेट टुर्नामेंट का उद्धघाटन जिला पार्षद उषा मिश्रा व मुखिया संघ के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया उद्घघाटन मैच में भागलपुर की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 113 रनों का लक्ष्य रखा.जवाब में उतरी सोनवर्षा की टीम ने लक्ष्य प्राप्त कर तीन विकेट से मैच जीतकर विजेता बना आयोजन समिति ने विजेता टीम के रमन कुमार को मैन ऑफ द मैच से समाजिक कार्यकर्ता सुमित यादव के द्वारा पुरुस्कृत किया गया.निर्णायक की भुमिका में मो.अताबुल व पप्पू यादव एवं कांमेन्ट्री सुमित झा,मो एजाज, अक्षय झा व स्कोरर छोटु द्वारा किया जा रहा था मौके पर अतूल यादव,दिलखूश यादव,परितोष झा,विधाधर यादव, जिगर झा,रोहित्य झा,गुलशन यादव,हर्ष सहित अन्य का सराहनीय योगदान रहा.
