5
(1)
  • बोर्ड का परीक्षा देता किशोर
    *झंडापुर ओपी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा

बिहपुर। मड़वा पूरब पंचायत के वार्ड नंबर 1 के औलियाबाद जबदर टोला निवासी विलास सिंह के 15 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार सिंह  की क्रिकेट के बल्ले की पिटाई से गंभीर रूप से घायल की मौत भागलपुर में इलाज के दौरान शनिवार की रात करीब 8:30 बजे हो गई।परिजनों ने बताया की शनिवार को चौदह नंबर सड़क के समीप एक मैदान पर सूरज कुमार और पड़ोसी निवास सिंह कुछ और लड़कों के साथ क्रिकेट मैच खेल रहा था। इसी दौरान सूरज व निवास में किसी बात को लेकर विवाद हो गया।वहीं गुस्से में आकर निवास सिंह( 16वर्ष ) ने सूरज के कनपटी पर बल्ला दे मारा।

जिस कारण सूरज जमीन पर गिर गया।उसके बाद निवास ने फिर दूसरा बल्ला भी मार दिया।जिस कारण सूरज के नाक व मुंह से खून निकलने लगा।वहां से सभी बच्चे भाग गये।किसी बच्चे ने परिजन को सूचना दिया,तो परिजन उसे औलियाबाद ,झंडापुर व बिहपुर इलाज के लिये गये।लेकिन सूरज की गंभीर स्थिति को देखते हुये भागलपुर रेफर कर दिया।लेकिन शनिवार की रात 8:30 बजे सूरज की मौत हो।जैसे ही सूरज की मौत की खबर मां ललिता देवी ,शादीशुदा बहन रीता ,प्रतिमा व गुंजन को लगा।वो दहाड़ मार कर रोने लगे।मृतक सूरज  तीन भाइयों में सबसे छोटा था।बड़ा भाई सुमित कुमार उर्फ बंटी ,मंझला भाई चिक्कु कुमार समेत अन्य परिजनों ने बताया सूरज औलियाबाद टेन प्लस टू उच्च विद्यालय में दशमी कक्षा में पढ़ता था।

वहीं इस वर्ष मेट्रिक बोर्ड का परीक्षा देने वाला था।वहीं बता दें की निवास भी सूरज के साथ ही पढ़ता है।वह भी बोर्ड का परीक्षा देगा।दोनों का घर बगल में ही है।दोनों किशोर रिश्ते में चचेरे भाई लगते है।परिजन ने रविवार की सुबह झंडापुर ओपी प्रभारी अजीत कुमार को सूचना दिया।वहीं सूचना मिलते ही ओपी पुलिस ने शव को कब्जे ले लिया और पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया।झंडापुर ओपी प्रभारी अजीत कुमार ने बताया की इस मामले में मृतक के बड़े भाई सुमित कुमार के लिखित आवेदन पर केस दर्ज किया गया है।जिसमें निवास सिंह को नामजद आरोपी बनाया गया है।पुलिस नामजद की गिरफ्तारी को छापेमारी कर रही है।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: