रंगरा के कलबलिया धार के पास अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत रंगरा थाना क्षेत्र के सधुआ गांव के मंगलवार की देर रात्री 35 वर्षीय युवक की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना रंगरा थाना क्षेत्र के सधुआ गांव की है। जहां चापर चौक से चापर दियारा जाने वाली सड़क मार्ग स्थित कालबलिया धार पर बने पुलिया के समीप अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। मृतक की पहचान सधुआ गांव के नारायण यादव के 35 वर्षीय पुत्र मुकेश यादव के रुप में की गई है। अपराधियों ने मुकेश को तीन गोली मारी है। एक गोली कनपटी में, दूसरी गोली पीठ पर एवं तीसरी गोली दाहिने कंधे के समीप मारी गई है। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी वहां से दियारा की ओर भाग निकले।
घटना की जानकारी लोगों को सुबह में लगी
बुधवार की सुबह रास्ते से गुजर रहे आसपास के ग्रामीणों ने सड़क किनारे लाश को देखकर इसकी सूचना रंगरा पुलिस को दी। सूचना मिलते हीं रंगरा पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का तहकीकात की एवं लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेजा। जहां से चिकित्सकों ने उसे पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर रेफर कर दिया है ।
एस एफ एल की टीम ने घटनास्थल का किया मुआयना, जांच के लिए खून का सैंपल ले गई
इसके बाद एस एफ एल की स्पेशल टीम के द्वारा भी घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया गया है।घटनास्थल के समीप मृतक का खून गिरा हुआ है जिसे पुलिस ने चिन्हित कर वहां पर घेरा लगा दिया है। लाश का पोस्टमार्टम होने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। घटना को लेकर रंगरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है। घटना के कारणों के बारे में अब तक खुलासा नहीं हो पाया है ।मृतक के परिजन कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं। हालांकि रंगरा पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है। वहीं दूसरी ओर घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए रंगरा पुलिस लगातार सधुआ चापर सहित आसपास के गांव में छापेमारी करने में जुटी हुई है।
मुकेश रात्रि के 8:00 बजे आधे घंटे के बाद घर वापस लौटने की बात कह कर घर से निकला था।
मृतक की पत्नी सोनी देवी ने पुलिस को बताया कि उनके पति मुकेश के मोबाइल पर किसी का फोन आया।रात्रि के तकरीबन 8:00 बजे के करीब वे यह कह कर निकले की उन्हें कुछ लोगों को पैसा देना है। तो मैं बोली की सुबह में दे दीजिएगा, अभी मत जाइए। मगर उन्होंने कहा कि जरूरी है ।अभी ही देना है। यह कहकर घर से निकल गया ।देर रात तक घर नहीं आया तो लगा की कहीं बाहर निकल गया होगा और वहीं ठहर गया होगा। जब मैं फोन लगायी तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ था । सुबह में रास्ते से गुजर रहे लोगों ने सड़क किनारे पड़े मुकेश की लाश को देखकर इसकी सूचना परिवार वालों को दी। सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे तो देखा कि मुकेश को गोली मारकर सड़क किनारे फेंक दिया गया है। परिजनों ने बताया कि मुकेश के किसी से दुश्मनी नहीं थी। पता नहीं किन लोगों ने किस कारण से उनकी हत्या की है।
दो वर्ष पूर्व मृतक के छोटे भाई की भी की थी हत्या
मृतक दो भाइयों में से सबसे बड़ा था उनका छोटा भाई बस पर रहकर कंडक्टर का काम करता था। जिसका दो वर्ष पूर्व फारबिसगंज स्थित त्रिवेणीगंज में बस के अंदर ही गले में फंदा लगाकर हत्या कर दिया गया था। मृतक की पत्नी सोनी देवी शारीरिक रूप से विकलांग है। जिनका मायका पंचायत के ही बगल के चापर गांव में है ।मृतक को तीन पुत्र एवं एक पुत्री है।
बुझ गया परिवार का चिराग
घटना के बाद आंगन में दहाड़ मार कर रो रही मृतक की मां वीणा देवी ने कहा कि– मेरे घर का दोनों चिराग बुझ गया है। अब घर में परिवार को देखने एवं संभालने वाला कोई नहीं बचा। उन्होंने रोते हुए और बिलखते हुए कहा कि —“हे भगवान आबे हमरा बाल बच्चा कय के देखते हो, हमारा दोनों बेटा का दुश्मनमा मारी देलकै”। वहीं फफक फफक कर रो रही मृतक की पत्नी सोनी देवी ने कहा कि मेरा तो भगवान ने सब कुछ छीन लिया। इन चार बच्चों का गुजारा कैसे होगा ।वहीं दूसरी ओर चारों मासूम बच्चों अपने पिता के वापस आने का टकटकी लगाए इंतजार कर रहे हैं ।घटना के बाद टोले का माहौल गमगीन हो गया है ।परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
कहते हैं नवगछिया डीएसपी
घटना के संबंध में नवगछिया मुख्यालय डीएसपी सुनील कुमार पांडे ने बताया कि सधुआ गांव के 35 वर्षीय युवक मुकेश यादव की अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दिया गया है ।घटनास्थल पर एस एफ एल की टीम भी पहुंचकर इसकी जांच कर रही है। पुलिस घटना को लेकर गहराई से जांच कर रही है । इसके कारणों के बारे में किसी भी प्रकार का खुलासा नहीं हो पाया है । पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। जल्द ही घटना का उद्भेदन कर लिया जाएगा एवं घटना में संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा । वहीं घटना के बाद इलाके में सनसनी का माहौल है ।